हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित

हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित



मुरादनगर। मोरटा में विनीत त्यागी द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में एक काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अंकित चहल (विशेष) ने अपने काव्य पाठ और गीतों से किया। दूसरे कवि इंद्रजीत ने अपनी ग़ज़लों से सभी श्रोताओ का मन मोह लिया एवं महिला शक्ति में राखी अग्रवाल ने शिरकत की, जिन्होंने श्रृंगार रस पर कविताएं कही। जिसमें संयोजक रजनीश त्यागी ने भी अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। अंतिम कवि के रूप में मासूम ग़ज़ियाबादी ने पाठ किया। उन्होंने अनेको सामाजिक विषयों को छूते हुए सामाजिक स्थिति पर गरीब मजदूरों की स्थिति पर एवं बच्चों पर विशेष रूप से कविताएं कही। 


कार्यक्रम के आयोजक विनीत त्यागी ने दर्शकों से बात करते हुए कहा कि यह हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सम्मेलन का आयोजन किया गया है एवं इसकी सफलता को देखते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके विनीत त्यागी ने कई नए कवियों को भी अपनी प्रस्तुति देने का मौका दिया एवं उनके उज्जवल एवं सफल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संदीप कुशवाहा, अवनीश, सिद्धार्थ तोमर, महबूब खान कनौजा, अतुल प्रधान कनौजा, खलील बीडीसी कनौजा, अवधेश पाल, विपिन शर्मा, कुलदीप त्यागी, टोनी पंडित, निक्की त्यागी, सनी त्यागी, दीपू त्यागी, विशु, अभिषेक त्यागी, गौरव भूरा, मयंक, दीपांशु, सचिन भोवापुर, मोनू चौधरी दुहाई, अंकित त्यागी, चिराग, मिंटू, अशोक पंडित, सुरेश चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित