कहां है जलालपुर रोड़, सड़क गड्ढों में दुबक गई

कहां है जलालपुर रोड़, सड़क गड्ढों में दुबक गई


 


मुरादनगर। नगर को एक दर्जन से अधिक गांव हाईवे से पाइपलाइन रोड़ को जोड़ने से जोड़ने वाली सड़क समाप्त होने के कगार पर है। सड़क में लंबे चौड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण यह भी पता नहीं चलता कि सड़क कहां है, गड्ढा कौन सा है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। जलालपुर रोड़ पर कई दर्जन कालोनियां भी हैं। रावली सुराना नेकपुर खुर्रम पुर सरना आदि गांव के लोग इस मार्ग को हाईवे तक आने के लिए इस्तेमाल करते हैं। बाजार की भीड़भाड़ वाली सड़कों से अलग इस रोड़ पर लोगों को चलने में ज्यादा आसानी होती है लेकिन आज उसकी हालत इतनी जर्जर हो गई है कि स्थान स्थान पर गड्ढे बन गए हैं। उनमें पानी भी भर जाता है जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पहले यह सड़क काफी नीचे थी जिसके कारण सड़क पर पानी भर जाता था और सड़क कुछ ही समय में समाप्त हो जाती थी। सड़क को दोबारा ऊंचा कर बनवाया गया लेकिन हालात जस के तस हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित