किशोरी का फोटो किया वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

किशोरी का फोटो किया वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई


 


मुरादनगर। किशोरी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के विरोध में दबंगों ने पूरे परिवार पर कहर बरपाया। पुलिस को भी समय रहते सूचना दी गई थी लेकिन कोई राहत नहीं मिली। थाना क्षेत्र में गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड स्थित दुहाई निवासी एक व्यक्ति की पत्नी बीमार हो गई। देखभाल के लिए उसने रिश्तेदार की पुत्री को बुला लिया पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने किशोरी का फोटो मोबाइल फोन में ले लिया। इस बारे में किशोरी ने परिवार के लोगों को जानकारी दी। जिस पर वह आरोपी के घर पहुंचे और ऐसे फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने का अनुरोध किया। उन्हें आश्वासन दिया गया कि ऐसे फोटो दोबारा नहीं डालेंगे। उसके बावजूद आरोपी ने किशोरी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। किशोरी पक्ष दोबारा आरोपी के यहां ऐसा न करने के लिए कहने के लिए गए थे। 


शिकायतकर्ता किशोरी उसके बुजुर्ग रिश्तेदार अन्य परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार की सभी महिलाएं व अन्य लोग थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस बारे में थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित