महिला सफाई कर्मियों ने अधिकारी के खिलाफ की गंभीर शिकायतें

महिला सफाई कर्मियों ने अधिकारी के खिलाफ की गंभीर शिकायतें


 


मुरादनगर। विकास खंड कार्यालय स्थित में तैनात महिला सफाई कर्मचारियों ने एक अधिकारी पर दुर्व्यवहार व कई गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। महिला कर्मियों ने खंड विकास अधिकारी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि यहां तैनात एक अधिकारी महिलाओं के साथ अशोभनीय अभद्र भाषा का प्रयोग और अश्लीलता करता है। 


सफाई कर्मियों ने अधिकारी को यहां से हटाकर अन्यत्र भेजने की मांग की है। महिला कर्मचारियों द्वारा उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिलाओं की शिकायत पर लोग तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त कर महिलाओं को न्याय देने की मांग कर रहे है। वायरल पत्र की जांच के दौरान ग्राम बसंतपुर सैंतली के पूर्व प्रधान रवि ने बताया कि विकासखंड कार्यालय पर कार्यरत महिला सफाई कर्मियों ने यह पत्र खंड विकास अधिकारी को लिखा है। वही पत्र उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बारे में खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। पत्र में लगभग आधा दर्जन महिला सफाई कर्मियों ने हस्ताक्षर किए हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित