नगर पालिका सीमा विस्तार की मांग ने पकड़ा जोर

नगर पालिका सीमा विस्तार की मांग ने पकड़ा जोर


 


मुरादनगर। लोगों की नगर पालिका सीमा विस्तार की मांग किया जाना प्रशासन के लिए भी महत्वपूर्ण है। सीमा विस्तार से जहां लावारिस की हालत में नई कालोनियों में बिना मूलभूत सुविधाओं के बिना नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है। वहीं इससे नगर पालिका परिषद की आय में भी वृद्धि होगी। आय बढ़ने से अधिक विकास कार्य हो सकेंगे। नगर के प्रबुद्ध जन लंबे अरसे से नगर पालिका के सीमा विस्तार की मांग कर रहे हैं यह आवश्यक भी है। कुछ कालोनियां प्रॉपर्टी डीलरों ने ऐसे स्थानों पर विकसित कर दी जो ग्राम पंचायतों के कार्यक्षेत्र में आती हैं। कॉलोनी में प्लॉट बेचने के समय ऐसी सड़कें बनाई जाती हैं जो उनके द्वारा कॉलोनी के प्लॉट बिकने तक ही चल पाती हैं। ऐसी कालोनियों के लोग हाल बेहाल हैं क्योंकि जितने खर्चे की वहां के विकास के लिए आवश्यकता होती है उतनी ग्राम पंचायत को पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए होती है। इसलिए ऐसी कालोनियों में रहने वाले लोग सड़क नाली जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सीमा विस्तार से वह कॉलोनी नगरपालिका के गृह कर में भी बढ़ोतरी होगी जिससे जनहित के लिए आवश्यक कार्य कराए जा सकेंगे। क्षेत्र बढ़ेगा, पालिका के पास संसाधन भी बढ़ेंगे। लोगों द्वारा उठाई जा रही इस मांग को लेकर लोगों का कहना है कि नगर की भलाई के लिए सीमा विस्तार की मांग विभिन्न स्तरों पर कर चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी सक्षम स्तर पर किसी ने सुध नहीं ली। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित