न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत 

न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत 



मुरादनगर। क्षेत्र के कुछ शिक्षित युवाओं और बुद्धिजीवियों ने मिलकर न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन के नाम से एक संस्था की शुरुआत की है। इस संस्था की स्थापना का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को शिक्षा और चिकित्सा पहुंचाना है। साथ में सामाजिक कल्याण गतिविधियां जैसे वृक्षारोपण, जल संरक्षण, ब्लड डोनेशन कैंप और हेल्थ चेक अप कैंप आदि भी निरंतर जारी रखना है। इस संस्था के अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने बताया कि शिक्षा हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग है। पुराने समय में नारी का कर्तव्य घर के काम करना, घर संभालना, बच्चे संभालना आदि कामों को ही महत्व दिया जाता था। नारी के पढ़ाई को लेकर कोई ज्यादा व्यवस्था नही होती थी और उनका कोई ज्यादा महत्व भी नहीं होता था। लेकिन यह सिद्ध सत्य है कि यदि माता शिक्षित न होगी तो देश की सन्तानो का कदापि कल्याण नहीं हो सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमारी संस्था ने न्यू जिला पंचायत मार्केट स्थित अपने कार्यालय पर लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए एक फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की शुरुआत की है जिसमें लगभग 20 लड़कियां उपस्थित थीं जिनमें पढ़ने की उमंग और लगन देखने लायक थी। कल हमने लड़को का अलग बैच बनाकर क्लास शुरु की थी जिसमें 15 बच्चे उपस्थित थे। हमारा मकसद है इन बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जो भी रुकावटें उनके सामने आएंगी उनको दूर करना और उच्च शिक्षा मे इनको दाखिला दिलाने से लेकर उचित सलाह और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सों में एडमिशन दिलाने के लिए फ्री कोचिंग द्वारा तैयारी कराना भी है। जो कोई भी हमारे संस्था से फायदा लेना चाहते हैं वह हमसे हमारे कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं और आप सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और शहर के जिम्मेदार लोगों से निवेदन है इन बच्चों को आप सबके प्यार आशीर्वाद और परामर्श की आवश्यकता है आपके छोटे से प्रयास से इन बच्चों की जिंदगी बदल सकती है।


इस संश्था की शुरुआत अध्यक्ष शहजाद चौधरी, उपाध्यक्ष गुड्डू पत्रकार, महा सचिव सज़िद गाज़ी ऐडवोकेट, सचिव मौहम्मद जावेद, कोषाध्यक्ष यासीन अंसारी, पप्पू अंसारी, अबशारुल उल हक पत्रकार, नौशाद गहलौत, शादाब अंसारी, डाक्टर मुस्शरफ, उमेश शर्मा, डाक्टर रीना, दमयंती सिंह, डाक्टर शिवराज आदी हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित