पाइपलाइन रोड़ चौड़ीकरण की मांग तेज होगा आंदोलन 

पाइपलाइन रोड़ चौड़ीकरण की मांग तेज होगा आंदोलन 



मुरादनगर। नगर से टीला मोड़ लोनी 18 किमी के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के प्रथम चरण के अंतर्गत 17 सितंबर से जारी जन जागरण अभियान के तहत अभी तक 19 गांव में नुक्कड़ सभाएं की जा चुकी। जनसंपर्क जारी है। इस बारे में समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि शाहपुर, भीकनपुर, भदौली, निस्तौली, नगला, मोहनपुर गांव में नुक्कड़ सभाएं होंगी। 


जन चेतना यात्रा पदयात्रा 27 सितंबर को सरना चौक से प्रात 9 बजे प्रारंभ हो कर 18 किमी की दूरी तय कर टीला मोड़ पर समाप्त होगी। पदयात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष चौधरी आजाद पूर्व प्रमुख हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 


कार्यक्रम में कोरोना को लेकर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए पदयात्रा में केवल 51 लोग शामिल रहेंगे। जिनमें पांच महिलाएं, पांच किसान, पांच पूर्व सैनिक, पांच अध्यापक, पांच छात्र, पांच समाजसेवी, पांच युवा, पांच प्रधान, पांच क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पांच मजदूर शामिल रहेंगे। पदयात्रा का समापन टीला मोड़-लौनी पर किसी प्रशासनिक अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के उपरांत ही किया जाएगा। 


कार्यक्रम को संचालित करने के लिए कुछ ग्रामीणों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिनमें शीतल त्यागी को युवा ब्रिगेड, मास्टर राजेश को अध्यापक बिग्रेड, ओमकिशन फौजी को पूर्व सैनिक ब्रिगेड, ब्रजपाल सिंह को समाजसेवी बिग्रेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रमोद धनकड़ बबली प्रधान कोतवाल पुर को उपाध्यक्ष एवं रामभूल मैनेजर रेवड़ी पवन कौशिक नीरज प्रधान सरना को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित