पुलिस से शिकायत करने पर जानलेवा हमला
मुरादनगर। पुलिस से शिकायत करने पर जानलेवा हमला किया गया जिस में एक व्यक्ति का सिर फोड़ा। मेरठ निवासी रामकिशन बंसल अपनी कार से दिल्ली की ओर जा रहे थे। थाना क्षेत्र में बाइक सवारों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर बाइक सवारों ने अभद्रता की। रामकिशन थाना मुरादनगर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उनकी न सुन उन्हें थाने से चलता कर दिया। थोड़ी दूर पहुंचते ही बाइक सवार युवकों ने उन की गाड़ी को दोबारा टक्कर मार दी। विरोध करने पर बाइक सवारों ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने दोबारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।