रेखा अरोड़ा के कार्यकाल में पालिका सीमा का विस्तार हुआ था - दामोदर दास

रेखा अरोड़ा के कार्यकाल में पालिका सीमा का विस्तार हुआ था - दामोदर दास



मुरादनगर। पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दामोदर दास अग्रवाल का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाना अति आवश्यक है। संक्रमित बढ़ने पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को लॉकडाउन पूरी तरह हटाने से पहले इस स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर अगले कदम उठाने चाहिए। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन लगाकर महामारी को फैलने से रोकने में कामयाबी हासिल की लेकिन जल्दबाजी में उठाया गया कोई भी कदम घातक हो सकता है। 


दामोदरदास ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन लोग नहीं कर रहे। इसके लिए सरकार को भी कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे लोगों को महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले बहुत शक्तियां पालिका अध्यक्ष में निहित होती थीं लेकिन अब वह स्थिति नहीं है। 


अग्रवाल सन 1971 से वर्ष 1994 तक पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। मुरादनगर की राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले दामोदर दास अग्रवाल को शासन प्रशासन की कार्य प्रणालियों का बारीकी से ज्ञान है। उन्होंने नगर पालिका परिषद सीमा विस्तार के बारे में बताया कि रेखा अरोड़ा के कार्यकाल में नगर पालिका परिषद के क्षेत्र का विस्तार किया गया था। अब शहर की आबादी नई कालोनियां बन जाने से सीमा विस्तार की आवश्यकता है लेकिन उसके लिए शासन को अहम कदम उठाने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में नगर पालिका की सीमा का विस्तार किया गया था। जिसके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने विरोध करने का प्रयास किया था लेकिन प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण विस्तार का कार्य रुक नहीं सका था। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित