भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल को ढूंढ रहा है खुफिया विभाग 

भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल को ढूंढ रहा है खुफिया विभाग 


 



मुरादनगर। भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल के पीछे लगा खुफिया विभाग। सूत्रों के अनुसार भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल की खुफिया विभाग को तलाश है। बताया जा रहा है कि लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा भाजपा पदाधिकारियों की रिपोर्ट ऊपर जानी है। कई नेताओं की जांच खुफिया विभाग करके भेज चुका है लेकिन गोपाल अग्रवाल खुफिया विभाग के हाथ नहीं लग रहे। दरअसल में समस्या यह है कि गोपाल अग्रवाल का व्यापारिक कार्य क्षेत्र मुरादनगर व कई स्थानों पर फैला हुआ है। उन्हें मुरादनगर में तलाश किया जाए या गाजियाबाद में। सूत्रों का कहना है कि खुफिया विभाग के पास गोपाल अग्रवाल का मोबाइल नंबर भी नहीं है। अग्रवाल ने अपना एक मकान गाजियाबाद में भी बनाया हुआ है। उसके बारे में भी अधिकांश लोगों को पता नहीं है कि वह मकान कहां है। मुरादनगर में ढूंढो तब पता चलता है कि गाजियाबाद है। अब उनके गाजियाबाद स्थित मकान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सत्ता पक्ष विपक्ष राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की गतिविधियों के बारे में सरकार इंटेलिजेंस ब्यूरो से रिपोर्ट मांगती है ताकि वह शासन प्रशासन की निगाह के साथ ही लखनऊ तक उनकी गतिविधियां पहुंचती रहे। 


इस बारे में अग्रवाल ने फोन पर बताया कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं हर समय अपने कार्य क्षेत्र में रहता हूं। मुझसे संपर्क करने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए और अधिकांश लोगों के पास मेरे नंबर भी हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद विभाग से संपर्क करने का प्रयास करेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित