एम.एम.एच. कॉलेज में छात्रों ने ली बालिका सुरक्षा शपथ

एम.एम.एच. कॉलेज में छात्रों ने ली बालिका सुरक्षा शपथ


 



उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुपालन में मिशन शक्ति अभियान के तहत आज एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जागरूकता के लिए कॉलेज परिसर में करीब 45 छात्रों को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई गई कि वे सदैव बलिकाओं व महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके अधिकारों की सुरक्षा करेंगे। उनकी मर्यादा का हनन नहीं होने देंगे और उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करेंगे।


कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य प्राध्यापक - डॉ अशोक कुमार वर्मा, डॉ सुभाषिनी शर्मा, डॉ सीमा कोहली, डॉ राखी द्विवेदी, डॉ आर पी पटेल, डॉ कामना यादव, डॉ अंजलि दत्त, इनामुर रहमान और मदन लाल भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारियों- डॉ गौतम बनर्जी, आरती सिंह और डॉ अनुपमा गौड़ की उपस्थिति में इस कार्य को सफल बनाया गया।


मिशन शक्ति के अन्तर्गत महाविद्यालय में दो प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में अमानी मालिक, बी.ए. II और स्लोगन प्रतियोगिता में धारणा, बी.एससी. III विजयी रही। शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को जीत की बधाई दी।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित