न्यू जेनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का उदघाटन समारोह

न्यू जेनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन संस्था का उदघाटन समारोह



मुरादनगर। न्यू जेनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन के नाम से जिस संस्था कि शुरुआत हुई थी शुक्रवार को इस संस्था का उद्धघाटन समारोह हुआ। प्रोग्राम का संचालन मुहम्मद जावेद ( सचिव) एवं तौसीफ़ हसन उर्फ गुड्डू पत्रकार ( उपाध्यक्ष ) ने किया।आज इस उद्धघाटन समारोह में मुरादनगर के गणमान्य व्योक्तियों की उपस्थिति रही,



देशभर में समाज के हर वर्ग को शिक्षित बनाने की जो कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चल रही हैं उसी उत्थान की वजह से भारत देश विश्व में एक पहचान कायम रखने की दौड़ में हैं उसी दौड़ में गाजियाबाद के छोटे से कस्बे में एक संस्था " न्यू जनरेशन वेलफेयर फाऊंडेशन" ने मोदी जी की इस मुहिम का समर्थन इस कदम को उठाकर किया है। जी हाँ, मुरादनगर की "न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन" संस्था इस समय 270 से अधिक जरूरतमंद लड़के-लड़कियों ( 6 बैच बनाकर ) को फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स देकर समाज के हर वर्ग का कल्याण कर रही है। 


 



गांधी जयंती के अवसर पर न्यू जनरेशन वेलफेयर फाउंडेशन ने गांधी जी के उपलक्ष में प्रोग्राम किया जिसमें इस संस्था के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जादू दिखाकर सभी लोगों का दिल जीता, वहीं संस्था के दो छात्रों शाकिब और समद ने राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 25 वां और 37 वां स्थान प्राप्त किया,जिसको लेकर CYDR फाऊंडेशन ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर पूर्व विधायक वहाब चौधरी जी ने अपने विचार रखे और संस्था के इस अज़ीम काम की सारहाना की, तथा एम. एम. डिग्री कॉलेज गाज़ियाबाद के प्रोफेसर डॉक्टर इनामुर्र रहमान ने शिक्षा के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए। तथा मुरादनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार जी ने बच्चों कि तारीफ करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और अपने विचार प्रकट किए, इस मौक़े पर श्रीमती दमयंती सिंह जी ने भी अपने विचार रखे और छात्राओं के जज्बे की तारीफ की, वहीं इस संस्था के अध्यक्ष कुँवर शहजाद चौधरी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि इस संस्था की स्थापना कुछ अहम उद्देश्य के लिए शुरू की गई हैैंं जैसे - गरीब और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाना, शैक्षणिक पिछड़ेपन को देखते हुए शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंद बच्चों के लिए किताब, स्कूल बैग व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के अलावा स्कूल खोलने की भी योजना पर कार्य किया जा रहा है ।वही साथ-साथ भविष्य में कस्बा मुरादनगर में एक चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलने की भी योजना बनाई है, जिसमें संस्था के सभी मेंबरों की मेहनत काफी अहम हैं। वहीं संंस्था ने कुछ महीनों में सभी की जुबान पर अपनी काबिलियत की बाते कहलवानी शुरू कर दी हैं। इस मौके पर साजिद एड्वोकेट ( महा सचिव ), यासीन अंसारी ( कोषाध्यक्ष ),डॉक्टर मुशर्रफ बैग (ट्रस्टी ), नौशाद गहलौत (ट्रस्टी), शादाब सैफी ( ट्रस्टी), अबशार उल हक ( ट्रस्टी), हिफ़्जुर्र रहमान उर्फ पप्पू अंसारी (ट्रस्टी), आदिल अली,मिल्लत खान,मुफ्ती असद साहब, उमेश शर्मा जी, कुंवर फारूक चौधरी जी, मकसूद खुशदील जी,इमरान एड्वोकेट जी, डॉक्टर शिवराज सिंह जी और संस्था में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कर रहे सभी छात्र, छात्राएं मौजूद थे तथा संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित