ओम सन में ऑन लाइन रामलीला

ओम सन में ऑन लाइन रामलीला


 



मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा दशहरा पर्व पर मनमोहक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने रामायण के चरित्रों का मनोहरी प्रदर्शन किया। नर्सरी से कक्षा पाँच तक के बच्चों ने रामायण के विभिन्न चरित्र भगवान श्री राम माता सीता हनुमान जी आदि की वेषभूषा धारण कर उनके चरित्रों को जीवंत किया। कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने चरित्रों को अपने संवादों के माध्यम से प्रस्तुत किया।  उनके शब्द, उनके भाव, उनकी प्रस्तुति सराहनीय रही। 


कक्षा 1 से तीरथ, प्रेप कक्षा से अनादि यादव, कक्षा 1 से सुरयांश सिवाच, कक्षा 2 से प्रत्युष सिरोही, कक्षा 3 से आरध्या त्यागी, कक्षा 4 से शिवांगी चौधरी, कक्षा 5 से इस्मा, कक्षा 6 से गर्व शर्मा, कक्षा 7 से अवि मालिक, कक्षा 8 से आस्था शर्मा, कक्षा 9 से राबिया, कक्षा 10 से गरीमा चंद्रा एवं कक्षा 11 से विदुषी गुप्ता का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।


इस अवसर पर निदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के समय दशहरा पर्व केवल रावण का ही नहीं, इस महामारी का विनाश का भी पर्व है जिसे हमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित नियमों का पालन कर समाप्त कर सकते हैं। कोविड 19 की इन विपरीत परिस्थितियों में भी हमे शिक्षा व शिक्षण पद्धति को और भी अधिक सुद्र्ढ़ व व्यवस्थित बनाना है। दशहरा पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ- साथ कोरोना पर भी विजय पाने को प्रेरित करना है। इस मौके पर प्रिन्सिपल शालिनी अग्रवाल रितु दास, छवि रस्तोगी, उषा वर्मा, प्रवेश त्यागी, गजेंद्र त्यागी, आदि उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित