प्रियंका सोनी ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 

प्रियंका सोनी ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 


 



प्रियंका सोनी 


मुरादनगर। हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने समाज के हर वर्ग को झकझोर कर रख दिया है लेकिन सच्चाई ठीक से सामने नहीं आ पाई। कुछ रिपोर्टों में पीड़िता के परिजनों की ओर इशारा किया जा रहा है वहीं पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैंं। बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जिस तरह से हैवानियत हुई उसकी जांच करा कर कठोर कार्यवाही की जाए।


उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि किताबों में लिखा होता था कि मनुष्य पहले जानवर था। अखबारों से पढ़कर पता चला मनुष्य आज भी जानवर हैै। मनीषा बाल्मीकि बारे में अब जांच पड़ताल खत्म हो चुकी। सरकार आगे कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि मेरी सभी लड़कियों से विनती है और उन्हें पता भी होना चाहिए व सभी माता-पिता को बताना चाहिए की आई पी सी धारा 100 के अनुसार उनके साथ कोई भी दुर्व्यवहार करे तो उसे कठोरतम दंड दिया जाए। 


"लूटी है एक बेटी तो लूटा सम्मान हम सबका है, लूटेरा है अगर आजाद तो अपमान हम सबका है, बनो इंसान पहले छोड़कर तुम बात मजहब की, लड़ो मिलकर उन दरिंदों से क्योंकि हिंदुस्तान हम सबका है।" बलात्कारी की सजा मौत से भी बदतर होनी चाहिए। सभी को न्याय के लिए आगे आना चाहिए ताकि ऐसी घृणित घटना की पुनरावृत्ति न हो। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित