श्रमिकों का किया गया पंजीकरण

श्रमिकों का किया गया पंजीकरण


 


मुरादनगर। लाल बहादुर शास्त्री सरस्वती शिशु मंदिर में उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भवन निर्माण से जुड़े श्रमिकों के पंजीकरण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। लेबर ऑफिसर वी के मिश्रा ने बताया कि यह योजना भवन निर्माण में संलग्न उन श्रमिकों के लिए है जिन्होंने एक वर्ष में कम से कम भवन निर्माण क्षेत्र में 90 दिन कार्य अवश्य किया हो। इस योजना में अब रजिस्ट्रेशन पूर्णतः निशुल्क है। योजना के लाभ सुचारू करने के प्रतिवर्ष रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना होगा। 


श्रम विभाग की इस योजना के अंतर्गत शिशु, मातृत्व एवं बालिका सहायता, मेधावी छात्र पुरुस्कार, छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय, कन्या विवाह, आवास सहायता, गम्भीर बीमारी के लिए सहायता, कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन आदि लाभ समाहित रहेंगे। मजदूरों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई ये एक कल्याणकारी योजना है। बुद्ध प्रकाश गोयल ने शिविर में अहम भूमिका निभाई। कामगारों को उक्त योजना के बारे में विस्तार से समझाया तथा कामगार मजदूरों के पंजीकरण फार्म भरवाने में मदद की। शिविर में लगभग 75 पंजीकरण फार्म जमा हुए। इस अवसर पर महेश चंद गोयल, संजय गोयल, प्रधानाचार्य बृजेश सिंह, चंद्रपाल, मनोज कुमार, प्रशान्त कुमार खटीक आदि उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित