आयुर्वेद दिवस मनाया गया

आयुर्वेद दिवस मनाया गया


 



मुरादनगर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर में आयुष मंत्रालय निर्देशानुसार पंचम आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम धनवंतरी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर हवन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अमित कुमार थाना अध्यक्ष रहे।


इस अवसर पर अमित कुमार ने नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन द्वारा किए गए। सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इसी तरह पब्लिक भलाई वाले कार्यक्रम करते रहने को कहा उन्होंने कहा आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है एवं आयुर्वेद का कोविड-19 काल में क्या महत्व रहा इस पर प्रकाश डाला। 


आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 'आयुर्वेद और कोविड-19 'पर व्याख्यान किया गया। जिसमें नीमा नगर अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल तोमर एवं महासचिव डॉ. फहीम सैफी और अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण दवाइयों की, खानपान की रहन-सहन की जानकारी दी। डॉ. फहीम सैफी ने बताया कि आयुर्वेद का महत्व बताने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 


इस अवसर पर डॉक्टर राजपाल तोमर, डॉक्टर फहीम, डॉक्टर राजवीर यादव, डॉक्टर केशव त्यागी, डॉक्टर सुनील दीक्षित, डॉ. संजय त्यागी, डॉक्टर सचिन, डॉक्टर राशिद, डॉक्टर रफीक, डॉक्टर मुशर्रफ, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. राधेश्याम दहिया, डॉक्टर खालिद और डॉक्टर साजिद एवं नीमा के पदाधिकारी व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित