लोगों की समस्याएं कराएंगे दूर - मुनेश जिंदल

लोगों की समस्याएं कराएंगे दूर - मुनेश जिंदल


 



मुरादनगर। अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति की एक बैठक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव लाला गंगा शरण के आवास पर हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। संस्था के कोषाध्यक्ष मुनेश जिंदल ने बताया कि बस स्टैंड पर रैपिड रेल निर्माण कार्य के चलते बैरिकेटिंग की गई है जिसके चलते रोड छोटा हो गया है। उस पर ई रिक्शा वाले रिक्शे खड़ा कर जाम लगा देते हैं। इसके कारण बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। ई-रिक्शा खड़ा करने के लिए स्थान नियत किए जाएं तथा सड़क पर फल आदि के ठेले ऐसे स्थानों पर लगवाए जाएं जिससे आम लोगों को असुविधा न हो। जिंदल ने बताया कि कनौजा को जाने वाले मार्ग पर खतरनाक कट है वहां स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की आवश्यकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव लाला गंगा शरण ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर स्थिति से अवगत कराते हुए कार्य कराए जाएंगे। 


उन्होंने बताया कि संस्था का गठन ही मानव अधिकार की रक्षा करने के लिए किया गया था और संस्था अनेकों कार्य ऐसे करवा चुकी है जिससे कई हजार लोगों को लाभ मिला है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह, पी पी सिंह जिला अध्यक्ष, मनोहर, सीमा, मयंक त्यागी आदि मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित