प्रधान अनिल त्यागी ने कराए ग्रामीणों के पंजीकरण श्रम विभाग के अधिकारी भी पहुंचे

प्रधान अनिल त्यागी ने कराए ग्रामीणों के पंजीकरण श्रम विभाग के अधिकारी भी पहुंचे


 



मुरादनगर। ग्राम खर जीवनपुर खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी ग्रामीणों के लाभ लिए गांव में कई योजनाएं चलवा चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने गांव में शिविर लगवा कर उत्तर प्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 200 से अधिक ग्रामीणों का पंजीकरण कराया। इस बारे में ग्राम प्रधान अनिल त्यागी ने बताया कि इस योजना से जुड़ने वाले मजदूरों को बहुत से लाभ मिलते हैं। जानकारी न होने के कारण लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। जनप्रतिनिधियों का भी कर्तव्य है कि वह लोगों के हितों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाएं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी वीके मिश्रा ने बताया कि इस योजना में 30 नवंबर तक निशुल्क पंजीकरण कराए जा रहे हैं। पंजीकृत लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने आग्रह किया है कि पात्र लोग 30 नवंबर तक अपने पंजीकरण कराने के लिए आगे आएं। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन विभाग के शिवनारायण व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित