क्षेत्र का तेजी से होगा विकास - असलम खान

क्षेत्र का तेजी से होगा विकास - असलम खान





मुरादनगर। नगर पालिका परिषद सीमा विस्तार से बड़े क्षेत्र के विकास का रास्ता प्रशस्त हो गया है। यह आवश्यक जनहित का कार्य जिनके भी प्रयासों से हुआ है। वह साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने क्षेत्र की अविकसित कालोनियों के निवासियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का ईमानदारी से प्रयास किया है। यह कहना है युवा लोकदल के मेरठ मंडल महासचिव असलम खान का। खान ने कहा कि असालतनगर सहविश्वा जलालपुर रघुनाथपुर मोहम्मदपुर देधा सरना तथा अबूपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में कालोनियां बन गई लेकिन उनकी भूमि का रकबा ग्राम पंचायत क्षेत्रों में होने के कारण लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही थी। जिसके कारण लोग नारकीय जीवन जी रहे थे क्योंकि ग्राम पंचायतों को इतना बजट नहीं मिल पाता जितनी आवश्यकता संबंधित क्षेत्रों में बसी कालोनियों को थी। 
ग्राम प्रधान भी प्राथमिकता से गांवों की आबादी में ही कार्य कराते थे और नगर पालिका की सीमा में न होने के कारण नगर पालिका भी वहां कोई कार्य कराने में असमर्थ थी लेकिन नए परिसीमन के बाद समस्याओं से जूझ रहे कॉलोनी वासियों को शहरी स्तर की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। अभी तक जिन कालोनियों में जाने लायक रास्ते नहीं थे वहां भी विकास कार्य तेजी से होंगे। उन्होंने बताया कि मुरादनगर गंग नहर से हरिद्वार की ओर शासन ने चार लाइन सड़क तथा पाइपलाइन रोड के विस्तार की भी स्वीकृति दे दी है। इससे क्षेत्र का विकास और ज्यादा होगा तथा लोग नाली खरंजा जैसी आवश्यक सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि शहरी आबादी के निकट ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों में कालोनियां बन गई थी लेकिन वहां के लोगों को बहुत सी समस्याओं से दो चार होना पड़ता था। यह विस्तार उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित