आजाद समाज पार्टी का लक्ष्य मानव कल्याण है - निजाम चौधरी

आजाद समाज पार्टी का लक्ष्य मानव कल्याण है - निजाम चौधरी



मुरादनगर। आजाद समाज पार्टी का गठन  गरीब किसान अल्पसंख्यक दलित तथा समाज के अंतिम छोर तक के लोगों को उनके हक  दिलाने समस्याओं का समाधान कराने के लिए  किया गया है। पार्टी का उद्देश्य मानव मात्र का कल्याण है। यह बातें पार्टी के बनारस  सहारनपुर संभाग प्रभारी निजाम चौधरी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आजाद समाज पार्टी ने मौलाना इशरत जलाल को गाजियाबाद का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। जिससे पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद  के निर्देश पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। 
चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का दमन कर उनकी आवाज  को दबा देना चाहती है लेकिन देश का किसान दबाव में नहीं आएगा। हमारी पार्टी हर तरह से किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। भीम आर्मी प्रमुख आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एडवोकेट पहले ही किसानों के साथ रहने का वादा कर चुके हैं। इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि रविंदर भाटी राजस्थान प्रभारी सतपाल चौधरी मोहनलाल बॉबी कपिल आजाद संजय जाटव ने संयुक्त रुप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मौलाना इशरत जलाल ने उनकी नियुक्ति के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित