अपराध रोकने के लिए पुलिस के अधिकारी जनता के बीच

अपराध रोकने के लिए पुलिस के अधिकारी जनता के बीच




मुरादनगर। क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने अपराध अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों को क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचना पड रहा है। एस पी सरवानंद टी ने नगर में स्थित आजाद मार्केट में व्यापारियों तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर सुझाव लिए जिसमें एस पी सरवानंद कहा कि पुलिस क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रही है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि सर्दी अधिक होने के कारण चोरी आदि की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन यदि लोग पुलिस का सहयोग करें तो उन पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों बैठक में शामिल अन्य लोगों से अपील की कि वह सब मिलकर अपने क्षेत्र में एक चौकीदार की व्यवस्था करें जिससे पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी अपील की  कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिनसे घटनाओं पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी। इस बारे में न्यू जनरेशन फाउंडेशन के तौसीफ हसन उर्फ गुड्डू पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार ने भी स्थानीय लोगों के सहयोग को सराहाते हुए अपने सुझाव दिए। चौकी प्रभारी मनीष कुमार ने भी लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष भूरे चौधरी, फारुख चौधरी यूनुस पहलवान मास्टर एडवोकेट सजिद शहजाद चौधरी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल  ने भी अपने सुझाव रखे। मनीष कुमार, शुऐब चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, यासीन अंसारी, मिल्लत खान, नौशाद शेख  हाजी अफजाल, जमील चौधरी, खालिद चौधरी, छोटे चौधरी, मोहम्मद रिजवान आसिफ मौहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित