आजाद समाज पार्टी के नेताओं से पुलिस की नोकझोंक



मुरादनगर। नेताओं को नजरबंद किया। भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान गरीब जनता को कुचलने के प्रयास कर रही है औ गरीब किसानों की आवाज उठाने वालों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने डंडे के बल पर बाजार खुलवाएं। व्यापारी दुकानें बंद रखना चाहते थे लेकिन सुबह से ही प्रशासनिक अमला मार्केट खुलवाने में लग गया। यह कहना है आजाद समाज पार्टी सहारनपुर बनारस संभाग प्रभारी निजाम चौधरी का। उन्होंने बताया कि रावली रोड़ स्थित भारत नगर कॉलोनी में पार्टी के कार्यालय पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए थे। वह हाईवे जाम करने के बारे में विचार विमर्श कर ही रहे थे कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक वहां से भगा दिया गया।
इस मौके पर निजाम चौधरी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में काफी देर तक नोकझोंक भी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियों पर उतर आई है लेकिन उसकी जनविरोधी नीतियां ही 1 दिन उसकी समाप्ति का कारण बनेंगी। चौधरी ने वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी को बताया कि जो कार्यकर्ता वहां से नहीं गए उन्हें नजरबंद कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित