शहर को स्वच्छ बनाने का जज्बा लेकर लगातार तीसरी बार भी चलाया गया स्वच्छता अभियान - युवा जल संरक्षण समिति

शहर को स्वच्छ बनाने का जज्बा लेकर लगातार तीसरी बार भी चलाया गया स्वच्छता अभियान - युवा जल संरक्षण समिति



मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति का प्रत्येक सदस्य जल की बूंद बूंद बचाने को लेकर प्रतिबद्ध है उसी समिति द्वारा मुरादनगर शहर को स्वच्छ बनाने का सपना लिए लगातार तीसरी बार भी स्वच्छता व सौंदर्य करण अभियान चलाया गया।

आज के अभियान में महिला सदस्यों मेघा, श्वेता, पायल, काव्या ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने बतायाकि यह अभियान केवल फ्लाईओवर की स्वच्छता तक ही सीमित नहीं रहेगा अपितु फ्लाईओवर की स्वच्छता से लेकर वहां पर लगी जाली पर पेंट करके उसे फूलों और छोटे-छोटे पौधों से सुसज्जित भी किया जाएगा।

फ्लाईओवर पर आने जाने वाले लोगों के मन में अभियान को देखकर काफी सवाल थे कि आज कुछ खास दिन है या कोई विशिष्ट मंत्री यहां आने वाला है इसलिए इतनी सफाई की जा रही है। इस पर समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक अरोड़ा जी ने सभी लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि स्वच्छता के लिए कोई खास दिन नहीं चाहिए। यह हम सब का कर्तव्य है कि हम अपने स्थान को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। जिस दिन आधे लोग भी जागरूक हो जाएंगे तब किसी संगठन को स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित