असालतनगर, सरना, सहविश्वा, जलालपुर में होंगे ग्राम प्रधानों के चुनाव

असालतनगर, सरना, सहविश्वा, जलालपुर में होंगे ग्राम प्रधानों के चुनाव




मुरादनगर। असालतनगर, सहविश्वा, सरना, जलालपुर रघुनाथपुर ग्राम पंचायतों में अभी मतदाताओं को प्रधानों का चुनाव ही करना पड़ेगा। नगर पालिका परिषद सीमा में शामिल होने की अंतिम सूची का प्रकाशन न हो पाने के कारण फिलहाल पालिका सीमा में शामिल हुए गांव में भी प्रधान ही चुने जाएंगे। नगर पालिका चुनाव से पूर्व नई मतदाता सूची में इन ग्रामों के लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। आगामी नगर पालिका चुनाव संपन्न होने के बाद इन गांवों को नगर की सीमा में लिया जाएगा। शासन की ओर से नगर पालिका परिषद सीमा विस्तार की प्रथम सूची प्रकाशित हुई थी। जिसमें असालत नगर सहविश्वा व सरना जलालपुर रघुनाथपुर नगर पालिका परिषद की सीमा में शामिल किए गए थे। तभी से लोग इन गांव को नगर पालिका में मानकर पालिका चुनावों में वोट डालने को उत्सुक थे लेकिन त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत का कार्यक्रम घोषित होने से पूर्व पालिका सीमा विस्तार की अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हो सका था। पालिका चुनाव में अभी 2 वर्ष का समय शेष है। गांव जनप्रतिनिधि विहीन न रहें। इसलिए सरकार ने इन गांवों में भी चुनाव कराने का निर्णय लिया है। इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि फिलहाल गांव में विकास कार्य प्रभावित न हो इसलिए इन गांवों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल किया गया है। नगर पालिका चुनाव के बाद ग्राम पंचायत ने भंग कर सीमा विस्तार का कार्य कराया जा सकता है। इस बारे में एडवोकेट उत्तम त्यागी का कहना है कि 2 वर्ष तक बिना जनप्रतिनिधि के गांव को छोड़ने से विकास कार्य प्रभावित होते लेकिन संबंधित ग्रामों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद विकास कार्य हो सकेंगे तथा नियमानुसार नया परिसीमन भी लागू होने से पालिका सीमा विस्तार में सम्मिलित किए गए गांव नगर पालिका की सीमा में जाने की आशा है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित