सभासद को जान का खतरा कप्तान से लगाई गुहार

सभासद को जान का खतरा कप्तान से लगाई गुहार




मुरादनगर। सभासद ने बताया जान का खतरा कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगाई। नगर पालिका परिषद के  वार्ड 20 के सभासद शादाब इलाही ने इस बारे में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि मेरा निकाह धोखे से बाबू पुत्र रसीद निवासी मोहल्ला पीर खा गुलावठी जिला बुलंदशहर ने अपनी पुत्री हेपेटाइटिस सी पीड़ित का 17/04/14 को मेरे साथ कर दिया था। मुझे बाद में पता चला। मैंने कई एमबीबीएस चिकित्सकों, आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान दिल्ली से इलाज कराया लेकिन उक्त संक्रमणीय व गंभीर बीमारी होने के कारण पत्नी ठीक नहीं हुई।  चिकित्सकों की सलाह पर उससेे संबंध रखना बंद  दिया कर दिया। 
ससुराल पक्ष के लोगों  के 70, 80  लोग  पंचायत  करने के नाम पर हमारे घर में घुस आए। दिनांक 2/5/16  को मुझ पर व मेरे परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला दिया। जिसमें  मुझे व मेरे भतीजे व मेरे भाई के गंभीर चोटे आई थी। इस जानलेवा हमले की बाबत मैंने व आस-पड़ोस के लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस सहायता केंद्र को कॉल करके घटना की जानकारी दी थी लेकिन दबंगों ने पुलिस को गुमराह करके मेरे ही खिलाफ उल्टा मुकदमा कायम करा दिया था। मैं निष्पक्ष जांच के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश के यहां गया तथा जांच के बाद एसएसपी ने आदेशित किया। तब हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। 
पत्नी की गंभीर बीमारी के कारण मुझे दूसरा निकाह करने की सलाह मिली। मैंने 19 /4/20 को दूसरा निकाह कर लिया। पत्र में आगे कहा है कि मैं नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 20 निर्वाचित सदस्य हूं। 1 वर्ष पूर्व एक सभासद की हत्या हो चुकी है। चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं तथा जैसे ही मेरी निकाह की जानकारी मेरे सामने हारे हुए प्रत्याशियों को लगी तो इन्होंने मेरे व्यक्तिगत जीवन को राजनीतिक भेंट चढ़ा कर मेरी पत्नी की माता को उकसाकर मेरे खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 676/20 थाना मुरादनगर में पंजीकृत करा दिया था। हत्या के डर से मैं व मेरी दूसरी पत्नी घर छोड़कर अन्य स्थान पर रहने के लिए मजबूर हैं।    मेरी पहली पत्नी के परिजन व मेरे राजनीतिक  प्रतिद्वंदी मेरी व मेरे परिवार की हत्या करा सकते हैं। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री पुलिस महा निरीक्षक को भी भेजी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित