दुकानदारों के अतिक्रमण से सड़क हुई छोटी, राहगीर परेशान

दुकानदारों के अतिक्रमण से सड़क हुई छोटी, राहगीर परेशान




मुरादनगर। नगर के मुख्य मार्ग पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण रास्ते संकरे हो गए हैं। जिसके कारण रोज लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने कई फुट आगे तक सड़क पर सामान रख दिया जाता है। दुकानों के बाहर ऊपर भी सामान इस तरह से लटकाया जाता है जिससे आधी सड़क घिर जाती है। बस स्टैंड पर ऑटो ठेले वालों का कब्जा रहता है। उससे आगे पूरे मुख्य मार्ग पर ओलंपिक तिराहे तक  सड़क के दोनों और बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों ने आधी दुकान ही सड़कों पर सजा दी है। मेन बाजार से रावली रोड सरना वाली गली ईदगाह रोड दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण आधा रह गया है। आधे रोड पर व्यापारियों का सामान और आधे पर वाहन तथा राहगीर चलते हैं। 
वाहनों की अधिकता के कारण कई स्थानों पर जाम लग जाता है लेकिन दुकानदार अपना सामान हटा कर वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं देते। कभी-कभी तो हालात यह हो जाते हैं कि घंटों जाम लग जाता है। पैदल चलने के लिए भी स्थान नहीं बचता। इतना ही नहीं अधिकांश दुकानदार अपने वाहनों को भी दुकानों के सामने ही खड़ा कर देते हैं। उसमें दोपहिया कार भी होते हैं जिसके कारण हालात नीम चढ़े करेला वाली हो जाती है। 
पुलिस चौकी बस स्टैंड कस्बा चामुंडा चुंगी नंबर 3 पर तैनात पुलिसकर्मी दिन में कई बार इन मार्गों से गुजरते हैं लेकिन वह भी इस इस ओर से आंखें फेर कर निकल जाते हैं। प्रशासन द्वारा कभी-कभी अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति की गई लेकिन अतिक्रमण हटाने वालों की निगाहें दूसरी ओर जाते ही फिर सामान अपनी जगह पहुंच जाता है। कई बार दुकानदारों राहगीरों में विवाद भी हो चुके हैं लेकिन अतिक्रमण कारी अपना व्यापार सड़क पर ही फैलाएं हुए हैं। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड से ओलंपिक तिराहे सरना गली रावली रोड ईदगाह रोड पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और चेतावनी के बाद भी जो व्यापारी अतिक्रमण करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित