तांत्रिक हत्याकांड खुलासे पर प्रश्नचिन्ह

 तांत्रिक हत्याकांड खुलासे पर प्रश्नचिन्ह


 मुरादनगर। पुलिस ने तांत्रिक हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही। घटना के समय प्रत्यक्षदर्शियों ने दो हमलावर देखे थे। एक के हाथ में तलवार थी। दूसरा बाइक चला रहा था। पुलिस  ने एक दूसरे तांत्रिक का भी जिक्र किया गया था लेकिन खुलासे में बाइक चालक तथा दूसरा तांत्रिक गायब है। उनकी क्या भूमिका रही इस बारे में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। क्षेत्र में तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को ठगने तथा महिलाओं को शिकार बनाने वाले बड़ी संख्या में लोग सक्रिय हैं जिसके कारण उनमें आपसी प्रतिस्पर्धा भी है। यदि कोई पहले तांत्रिक से बचकर दूसरे के पास पहुंच जाता है तो वह उसे अपना दुश्मन मानकर ऐसे कार्य कराता है जिससे कि उसका ग्राहक दोबारा उसके पास आ जाए और उसके प्रतिद्वंदी का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। 
इस घटना का खुलासा भी यदि सही नहीं हुआ भविष्य में अन्य घटनाएं भी हो सकती हैं। पहले बताया गया था कि गिरफ्तार सलमान को नगर के ही दूसरे तांत्रिक ने उसकी पत्नी पर घायल छोड़ने तथा जबरदस्ती के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन उसके बाद खुलासे में पुलिस ने उसके बारे में कुछ जानकारी न देकर पत्नी द्वारा ही सलमान को जबरदस्ती के प्रयास की जानकारी देना बताते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।  घटना वाले दिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि हत्या करने के लिए दो लोग आए थे। एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरे ने तलवार से प्रहार कर तांत्रिक आस मोहम्मद की हत्या कर दी लेकिन पुलिस ने दूसरे बाइक सवार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जिससे इस खुलासे को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित