रिपोर्टिंग महिला चौकी का उद्घाटन, कप्तान, विधायक अजीत पाल त्यागी, डॉ. मंजू शिवाच रहे मौजूद

रिपोर्टिंग महिला चौकी का उद्घाटन, कप्तान, विधायक अजीत पाल त्यागी, डॉ. मंजू शिवाच रहे मौजूद




मुरादनगर। कप्तान ने थाना प्रभारी की प्रशंसा की।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी अन्य स्थानों पर भी प्रारंभ की गई हैं लेकिन इतना भव्य इंतजाम कहीं नहीं था। सबसे साहसी महिला हिंदुस्तान की है। वह अपने को निर्बल न समझे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार कृत संकल्पित है और पुलिस भी प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की समस्या दूर करने का प्रयास करती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ये बातें यहां थाना परिसर में रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर कही। महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए जो भी संभव होंगे वह प्रयास किए जाएंगे।
क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के अनेक कार्यक्रम चला रही है। कभी-कभी उनके बारे में पता नहीं चल पाता। ऐसे में वह योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाती। महिला उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों से से आग्रह किया कि महिलाओं को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खुल जाने से महिलाओं को अपनी समस्या लेकर इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। एक ही स्थान पर उनकी समस्या का समाधान होगा। मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि किसी भी देश के शासन - प्रशासन का आंंकलन वहां की महिलाओं को देखकर लगाया जा सकता है। जहां महिलाएं सुरक्षित, शिक्षित, प्रसन्न है। समझा जाना चाहिए कि वह संपन्न देश है। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे एनजीओ की महिलाओं से आग्रह किया कि वह महिला के अधिकार उपलब्धता के बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभ दिलाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इराज रजा, पुलिस क्षेत्राधिकारी के एन पांडे, थाना प्रभारी अमित कुमार ने भी अपने विचार रखें। इससे पूर्व विधायक अजीत पाल त्यागी, मंजू शिवाच ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का शुभारंभ किया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित