भारतीय स्टेट बैंक ने फूलों की होली मिलन समारोह का किया आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक ने फूलों की होली मिलन समारोह का किया आयोजन




मुरादनगर। भारतीय स्टेट बैंक आयुध निर्माणी शाखा में पहली बार पेंशनरों के लिए फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही आयुध निर्माणी के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रबंधक अमर श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाना चाहिए। उनके लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी होना चाहिए जिससे उन्हें प्रसन्नता मिले। रंग भरे त्यौहार होली पर ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा में फूलों की होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जनरल मैनेजर पी के पांडे, एडमिन हेड डोगरा, एजीएम ढींगरा तथा डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ट, सेवानिवृत्त पेंशन विभाग चांदनी चौक दिल्ली से सुरेश बाला, एस के शुक्ला तथा भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हुए। सभी पेंशनरों को पेंशन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। बैंकों से मिलने वाले अन्य लाभों के बारे में बताया गया। यह जानकारी भी दी गई कि आवश्यकता होने पर पेंशन लोन का लाभ उठा सकते हैं।
उप प्रबंधक शिखा चौधरी, लोन मैनेजर पूजा गोयल, राम कुमार, आशुतोष, आसिफ आदि उपस्थित रहे। श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरती गई। फूलों की पत्तियों को सैनिटाइज किया गया। सोशल दूरी का ध्यान भी रखा गया। डब्बा बंद, भुजिया नाश्ता की व्यवस्था की गई। शाखा प्रबंधक अमर श्रीवास्तव ने सभी को आने के लिए धन्यवाद दिया। सभी ने फूलों के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित