रिम्स में हॉस्पिटल बन सकते हैं 25 कोविद बेड - डॉक्टर राशिद

रिम्स में हॉस्पिटल बन सकते हैं 25 कोविद बेड - डॉक्टर राशिद




मुरादनगर। रावली रोड स्थित रिम्स हॉस्पिटल ने प्रशासन को 25 कोविड बेड उपलब्ध कराने के लिए कहा है। महामारी के दौर में बड़े महानगरों में लोगों को बेड नहीं मिल रहे। सीमित संसाधनों से दर्जनों पीड़ित रिम्स हॉस्पिटल से इलाज के बाद कोरोना को मात दे स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राशिद सैफी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारे पास सीमित संसाधन हैं। उन्हीं के सहारे जितना संभव है हम लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को 25 कोविड बेड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव हमने दिया है।
डॉ. राशिद ने बताया कि ऑक्सीजन मिलने में काफी परेशानियां हो रही है। गाड़ियों को दूर-दूर तक ऑक्सीजन के लिए भेजा जा रहा है। हालात यह है कि सिलेंडरों के लिए मेरठ गाजियाबाद दिल्ली तक दौड़ना पड़ रहा है लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए। प्रशासन को 25 बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए प्रबंधन ने ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की मांग करते हुए बाकी सभी सेवाएं देने पर तैयारी प्रारंभ कर दी हैं।
 प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टर अन्य दवाएं कर्मचारी उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की परेशानी को देखते हुए शासन से उसके प्रबंध का अनुरोध किया गया है। डॉक्टर राशिद ने बताया कि हम सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं और महामारी की रोकथाम के लिए हर सहयोग के लिए तत्पर हैं। अनेकों मरीज जो कि गंभीर स्थिति में आए थे ठीक होकर अपने घर स्वस्थ हैं। कुछ सहयोग सरकार से मिले बाकी इंतजाम हम कर लेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर दिए दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करें। घबराएं नहीं आपसी सहयोग से ही इस भयानक दौर से आगे निकलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित