25% कर्मियों के साथ चलेगी आयुध निर्माणी प्रशासन, ऑक्सीजन भी कराएगी उपलब्ध

 25% कर्मियों के साथ चलेगी आयुध निर्माणी प्रशासन, ऑक्सीजन भी कराएगी उपलब्ध




मुरादनगर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों को कोविड-19 की बीमारी से रोकथाम के लिए 25% कर्मचारियों के साथ कार्य कराए जाने के लिए निर्माणी प्रशासन ने उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है।  साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा गया है कि अपने लिए आवंटित ऑक्सीजन से 10% रोगियों के इलाज के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। पत्र में कहा गया है कि आगामी 2 सप्ताह के लिए कोविड-19 की गंभीर बीमारी को देखते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य शेष कर्मचारियों की 25% उपस्थिति के आदेश  किए जाएं। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दिनांक 29.04. 2021 से आगामी 2 सप्ताह के लिए अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष कार्य या 25% के साथ अधिकारी वर्ग के लिए लागू नहीं। साथ ही कहा गया है कि  ऑर्डिनेंस फैक्ट्री उद्योग की श्रेणी में आने के कारण ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं। आयुध निर्माणी अपने खर्चे से अस्पतालों के लिए नियम अनुसार भरे सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित