बिजली से झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत

बिजली से झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत


           किशोर की मौत के बाद जमा भीड़

मुरादनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 17 अप्रैल को आंधी बारिश के दौरान छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गया कोलीपुरा निवासी कृष्णा 16 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नारायण संदिग्ध परिस्थितियों में छत पर झुलसी हालत में मिला था। लोगों ने विद्युत लाइन की चपेट या आकाशीय बिजली के कारण उसके जलने की आशंका व्यक्त की थी। उसकी हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर किया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके पिता की 2 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। मां पिंकी पति की मृत्यु के बाद यहां हैंडलूम पावर लूम फैक्ट्री में मजदूरी कर बच्चों का लालन पालन कर रही है। स्थानीय हैंडलूम पावर लूम से जुड़े मजदूर इलाज में मदद कर रहे थे लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी। मौत का समाचार सुनकर हैंडलूम पावर लूम यूनियन के अध्यक्ष निजाम चौधरी व अन्य मजदूर वहां पहुंचे। परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने आर्थिक सहायता करते हुए हर संभव अन्य मदद कराने का आश्वासन दिया। हैंडलूम पावर लूम यूनियन के सदस्यों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसे सरकार से मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित