बैंक में उपभोक्ता कर्मचारी सुरक्षा सर्वोपरि - अमर श्रीवास्तव

बैंक में उपभोक्ता कर्मचारी सुरक्षा सर्वोपरि - अमर श्रीवास्तव





मुरादनगर। शाखा कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों  उपभोक्ताओं की सुरक्षा  सुनिश्चित करने के लिए  शाखा परिसर में एटीएम कक्ष और बाहर प्रतिक्षालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक आयुध निर्माणी के प्रबंधक अमर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशित सभी नियमों का पालन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ता तथा कर्मचारी दोनों ही संक्रमण से बचे रहें। बिना मास्क के किसी भी  उपभोक्ता को बैंक के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।  बैंक परिसर में प्रवेश करने से पहले ग्राहकों के हैंड सेनेटाइजेशन के लिए एक कर्मचारी की व्यवस्था की है जो प्रत्येक बैंक में प्रवेश करने वाले को सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा। 
गंभीर हालातों को देखते हुए  वर्तमान में केवल नगद आरटीजीएस एनईएफटी  डीडी का काम शाखा में किया जा रहा है। जमा तथा निकासी के लिए सीडीएम मशीन उपलब्ध है। उनके इस्तेमाल के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। परिसर में 2 सीडीएम मशीन लगाई है जो 24 घंटे काम कर रही है। कोरोना के दूसरे दौर के भयावह रूप को के प्रति लोगों को सजग कर बचाव के लिए निर्देशित सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है। अनावश्यक बैंक में लोगों से नहीं आने का अनुरोध किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित