उप जिलाधिकारी ने बंदी के लिए मुरादनगर की प्रशंसा की

उप जिलाधिकारी ने बंदी के लिए मुरादनगर की प्रशंसा की


            मुरादनगर का बंद बाजार

मुरादनगर। कोरोना संक्रमण के भयावह फैलाव के कारण क्षेत्र में लागू बंदी के आदेशों का इस बार कड़ाई से जनता सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने पालन किया। उसको लेकर उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने मुरादनगर की जनता व यहां के राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह लोगों की जागरूकता सहयोग से ही संभव हो सका। हालांकि गली मोहल्लों में कुछ दुकानदारों ने सोमवार को खोली लेकिन ग्राहक नदारद रहे। बैंक व शराब के ठेके कुछ अन्य कार्यालय भी खोले लेकिन लोगों की उपस्थिति वहां भी कम रही। क्षेत्र में रविवार को प्रशासन की ओर से कर्फ्यू प्रस्तावित था। इस बारे में उप जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की थी जिस पर संगठनों ने सोमवार को भी बंदी का आव्हान किया। जिसमें अधिकांश व्यापारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। आम लोग भी इस बार ज्यादा जागरूक रहे।
 उप जिलाधिकारी मोदीनगर द्वारा एक ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से कोरोना को रोकने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का नियम पालन करने का आग्रह करने के साथ ही मुरादनगर क्षेत्र के लोगों द्वारा जागरूकता के लिए यहां के लोगों की प्रशंसा की है। उप जिलाधिकारी द्वारा यहां के संगठनों की प्रशंसा से लोगों का मनोबल बढ़ा है। इस बारे में लोगों ने बातचीत में बताया कि ऑडियो में 
मुरादनगर का विशेष उल्लेख होने से लोग आगे भी हर तरह का सहयोग करेंगे। क्योंकि हर अधिकारी लोगों को नजरअंदाज करते हैं लेकिन इस बार उन्हें अलग ही एहसास हो रहा है। क्योंकि सोशल मीडिया पर चला संदेश दूर तक क्षेत्र की पहचान बनाता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित