मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों को लग रही है कांटा

मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों को लग रही है कांटा





मुरादनगर। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में 4 दिन का समय बाकी रह गया है। प्रत्याशी समर्थक अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन मतदाताओं की चुप्पी उन्हें कांटे की तरह चुभ रही है। चुनाव प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है। यही समय प्रत्याशी की असली परीक्षा का भी होता है। मतदाताओं समर्थकों के पाला बदलवाने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। कौन किसे वोट देगा ग्रामीण राजनीति के धुरंधर यह अंदाजा लगा लेते हैं लेकिन इस बार किसका मत किसको मिलेगा इसको लेकर अभी उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गांव का मतदाता अभी चुनावी रण में उतरे योद्धाओं की जांच परख कर रहा है कि कौन कितने पानी में है। जीत के बाद कौन उनका विकास करेगा कौन अपने ही विकास के लिए जुटेगा इसका आंकलन भी गांव के प्रबुद्ध जन कर रहे हैं। 
प्रत्याशी सभी अपने बीच के हैं प्रत्याशियों को मतदाताओं के मन की बात अभी तक पता नहीं चल सकी है लेकिन मतदाता अपने मन में कौन कैसा प्रत्याशी है उसकी तस्वीर बना चुके हैं। चुनाव में युवा वर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अब ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का स्तर ऊंचा हो गया है। वह अब नाली सड़क के लिए अपने प्रतिनिधि का चुनाव न कर अपने सपनों के सहायक को ताकत देना चाहता है। वहीं कई कई जन प्रतिनिधियों को परख चुके वरिष्ठ नागरिक भी प्रत्याशी को हर कसौटी पर खरा उतरने वाला चाहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित