संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ाया जाए - मुनेश जिंदल
मुरादनगर। अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर उत्तर प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग की है। इस बारे में समिति के कोषाध्यक्ष मुनेश जिंदल ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में समिति को अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को निम्न कोटि का वेतन दिया जाता है। जबकि उनसे कार्य 12 घंटे तक वह उससे अधिक भी लिया जाता है। ड्यूटी कोविड-19 के कठिन दौर में उन्हें हाई रिस्क अलाउंस का भुगतान किया जाना चाहिए। कर्मचारियों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फील्ड में जाकर बच्चों गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना संचारी रोगों से बचाने के लिए जनता का उत्साह बढ़ाने कोविड-19 का मरीजों का वैक्सीनेशन करना रविवार को भी आरोग्य मेला कार्यक्रम होता है। अतः साप्ताहिक छुट्टी नहीं होती है। आयुष्मान भारत के तहत कार्ड बनवाना पीएमएवाई योजना का कार्य करना ऑनलाइन पोर्टल पर आरसीएस से भरने का कार्य करना होता है। उनके कठिन कार्यो को देखते हुए तथा कार्य की अधिकता के मद्देनजर संविदा कर्मचारियों को वेतन बढ़ाया जाए।
Comments
Post a Comment