बैंक प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह

बैंक प्रबंधक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह




मुरादनगर। सेवानिवृत्त हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक जगदीश कुमार कनोजिया के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें स्मृतिचिन्ह, पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान रामकिशन बंधु ने कहा कि जगदीश कनोजिया हमेशा चेहरे पर मुस्कान एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में विपरीत परिस्थितियों में भी संस्था के अनुकूल कार्य किया। इनकी कार्य क्षमता, व्यवहार एवं अनुशासन ने सबको प्रभावित किया है। बैंकिंग सेवा को उत्कृष्ट बनाने के लिए उन्होंने जिस तरह का नेतृत्व प्रदान किया। उसे हमेशा याद रखा जाएगा। यह जानकारी देते हुए मनीष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आर एन शर्मा बीना मौर्या कर्मवीर सिंह राम निवास मित्तल, रविन्द्र सिंह धर्मेंद्र वर्मा राजेन्द्र प्रसाद रामशंकर आदि उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

इमाम हुसैन की विलादत,फ़ज़ीलत और शहादत पर एक नज़र

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय  संवार रहा है बेटियों का भविष्य