साहस व सहयोग बहुत जरूरी- विनोद जिंदल

 साहस व सहयोग बहुत जरूरी- विनोद जिंदल 


मुरादनगर। महामारी के दौर में सभी भय ग्रस्त हैं चारों ओर निराशा छाई हुई है| ऐसे में आपका साहस तथा दूसरों की सहायता करने की प्रवृत्ति काफी लाभप्रद हो सकती है| यह कहना है शिक्षाविद व्यवसायी विनोद जिंदल का उन्होंने  कहा कि बीमारी के लिए जितनी आवश्यक दवा है उतना ही आवश्यक सकारात्मक होना भी है| किसी जरूरतमंद की आवाज़ तुम तक पहुंचे तो परमात्मा का शुक्र जरूर अदा कीजिए क्योंकि उसने किसी की मदद के लिए आपको चुना हैं| वर्ना परमात्मा तो सबके लिए अकेला ही काफी हैं| जीवन एक अपार सम्भावनाओं की बहती नदी के समान है| यह आप पर निर्भर करता है कि आप बाल्टी लेकर खड़े हैं| या चम्मच ऐसे भयावह हालातों से निकलने के लिए साहस रखें दूसरों की सहायता करें| जिससे आप नकारात्मक दुनिया से बाहर निकलेंगे और सहायता पाने वालों के हौसले भी बढ़ेंगे|

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित