सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ




मुरादनगर। दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यहां रोगियों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्र ने बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है। एक-दो दिन में ही यहां चिकित्सा व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी यहां ओपीडी बंद कर दी गई है। जांच टीकाकरण के लिए उखलारसी स्थिति चंपा देवी  स्कूल में व्यवस्था की जाएगी जांच किट कम थी। 50 लोगों की जांच हो पाई वैक्सीन न होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य वैक्सीन उपलब्ध होने तक बंद रहेगा। वहीं क्षेत्र में संक्रमित आधा दर्जन लोगों की और मृत्यु होने की सूचना है जिनमें से अधिकांश युवा हैं। तथा बड़ी संख्या में और लोग पॉजिटिव मिले हैं। क्षेत्र के सैकड़ों लोग अस्पतालों भर्ती हैं। जिन लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की सुविधा नहीं मिल पाई है वह घर रहकर ही इलाज करा रहे हैं। यहां कोविड सेंटर बनने से उन लोगों को लाभ मिल सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित