मुख्यमंत्री दौरों के स्थान पर धरातल पर कार्य कराएं - असलम खान

मुख्यमंत्री दौरों के स्थान पर धरातल पर कार्य कराएं -  असलम खान



मुरादनगर। मुख्यमंत्री दोरे करने के स्थान पर लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जमीन पर काम करें। सरकार जितने दावे कर रही यदि उस से आधे भी कार्य धरातल पर हो जाए तो कोरोना पर जल्द ही अंकुश लगाया जा सकता है। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल के मेरठ मंडल महासचिव असलम खान का उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्य ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं। यही कारण है कि मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिलों का दौरा कर समय खराब कर रहे हैं। क्योंकि आम जनता को अधिकारी उनके पास फटकने तक नहीं देते और अपने किए कार्यों को बढ़ा चढ़ा कर बता उन्हें भी गुमराह कर रहे हैं। रालोद नेता ने कहा कि अधिकारियों से समझना सीधे जनता से जानने में बहुत अंतर होता है। उन्होंने  बताया कि मुख्यमंत्री नोएडा गाजियाबाद मेरठ के दौरे कर चुके हैं। लेकिन किसी भी जिले में पीड़ित लोगों के बीच नहीं पहुंचने दिए गए जिन गांवों में दर्जनों लोगों की कोरोना के कारण मौतें हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री को वहां जाना चाहिए था लेकिन वह अधिकारियों के साथ बैठक कर चले गए।



Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित