कोरोना काल की इस बंदी में व्यापारियों को मिले सहायता - शहजाद चौधरी

कोरोना काल की इस बंदी में व्यापारियों को मिले सहायता -  शहजाद चौधरी



                ज्ञापन सौंपते हुए  व्यापारी


मुरादनगर। 1 जून से सभी बाजार खोलने कोरोना प्रभावित व्यापारियों को सरकार से मदद दिए जाने की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की गई।कार्यकारिणी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हुई  जिसमें जिले के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन भेजने की सहमति बनी। अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम भेजने का सुझाव दिया। चौधरी ने बताया की वर्ष 2020 से कोराना महामारी के कारण नुकसान की भरपाई व्यापारी अभी तक भी नहीं कर पाया था और इस वर्ष 2021 में कोरोना महामारी व्यापार व्यापारियों के लिए घातक हो रही है। चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना काल मे मृतक व्यापारियों को 10 लाख रूपये का आर्थिक सहायता तत्काल दी जाए। प्रदेश के बन्द व्यवसायिक प्रतिष्ठानो के बिजली के बिल पूर्ण माफ किए जाएं। सभी तरह के बाजार 1 जून से पूर्ण रूप या अधिक समय  के लिए खुलने चाहिए।
लॉकडाउन के समय में जिन व्यापारियों पर अपने प्रतिष्ठान खोलने के नाम पर मुकदमे दर्ज किए हैं। यह मुकदमे तुरंत वापस होने चाहिए। कोरोना काल में बंद रहे बाजारों के कारण प्रदेश के व्यापारियों का अरबों रूपए का नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने सरकार के प्रत्येक दिशा निर्देशों का पालन किया है। व्यापारियों की दुर्दशा को देखते हुए  व्यापारियों के लिए एक आर्थिक पैकेज दिया जाए जिससे वह अपने डूबते व्यापार को बचा सकें। बैठक में महामंत्री त्रिवेंद्र गुप्ता, संगठन मंत्री जय भगवान, उपाध्यक्ष मिल्लत खान, सचिन सक्सेना, संजीव कठेरिया आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित