पुष्टाहार वितरण में धांधली, महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप

पुष्टाहार वितरण में धांधली, महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप 


       आरोप लगाने वाली महिलाओं की फ़ोटो

मुरादनगर। बच्चों गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले पुष्टाहार के वितरण में भारी धांधली की जा रही है। वितरण केंद्र से सामान न दिए जाने पर महिलाओं में हंगामा कर दिया। ग्राम मोहम्मदपुर देधा में ग्राम पंचायत पंचायत कार्यालय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्टाहार वितरण का केंद्र बनाया हुआ है। बुधवार को दाल तेल व अन्य पुष्टाहार बांटे जा रहे थे। बड़ी संख्या में पात्र महिलाएं वहां पहुंची काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें यह कहकर वहां से जाने के लिए कहा गया कि सामान खत्म हो गया है। जिससे महिलाएं भड़क उठीं उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ को सामान दिया जाता है। सभी पात्रों को नहीं दिया जाता महिलाओं का कहना था कि हर महीने उन्हें इसी तरह परेशान किया जाता है और जब घटिया गेहूं चावल होता है उसे बांटा जाता है दाल तेल व अन्य महंगे सामान वितरित नहीं किए जाते। 
अमिता, लक्ष्मी, रेखा, सिद्धि, कल्पना, चांदनी, दुर्गेश, जानकी, सुषमा, बीना, सोनिया, निहारिका आदि ने  बताया कि पिछले महीने पुष्टाहार के रूप में गेहूं बांटा गया था जिसमें आधी मिट्टी थी। आज तेल दाल व अन्य पुष्टाहार बांटे जा रहे थे। वह वहां पहुंची काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद उनसे कह दिया गया कि सामान खत्म हो गया है। जबकि गांव के सभी पात्रों के लिए सरकार सामान भेजती है लेकिन बांटने वाले कुछ लोगों को थोड़ा बहुत सामान देकर बाकी को मना कर देते हैं। उनका आरोप है कि सामान को उन्हें न देकर बाजार में बेचा जा रहा है। 
सरकार द्वारा बच्चों गर्भवती महिलाओं के लिए कुपोषण से बचाने के लिए हर महीने पुष्टाहार दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन इसमें लगे कर्मी सरकार के बच्चों गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाओ की योजना को पलीता लगा सरकार को बदनाम कर रहे हैं। इस बारे में ग्रामवासी लाला गंगा शरण ने बताया कि इस बारे में उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है। लेकिन फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनमानी कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित