छेत्र में बिजली संकट होगा समाप्त - अभिषेक मौर्य, अधिशासी अभियंता

छेत्र में बिजली संकट होगा समाप्त - अभिषेक मौर्य, अधिशासी अभियंता 




मुरादनगर। कोरोना लॉकडाउन के कारण प्रतिवर्ष गर्मियों से पहले विद्युत लाइनों ट्रांसफार्मरों आदि की मरम्मत न होने के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। तपती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। लाइनों में फाल्ट होने के कारण अघोषित बिजली कटौती हो रही है जिसके कारण लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष है। नगर में 10 से 12 घंटे बिजली की कटौती हो रही है। नगर में चल रहे पावरलूम व अन्य औद्योगिक इकाइयां भी  प्रभावित हुई हैं। लोगों का बिजली कटौती होने से जीना मुहाल हो गया है। इस बारे में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक मौर्य से बात की गई। उन्होंने बताया कि गर्मी शुरू होने से पहले सभी बिजली उपकरणों की मरम्मत की जाती है जिसके लिए विभाग को पहले से सूचना दी गई थी लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण के विभाग से मरम्मत का समान नहीं आ पाया। जिससे समय से मरम्मत नहीं हो पाई और साथ ही देवीय आपदा आंधी तूफान आने के कारण तार टूट गए और जमीन के नीचे दबे हुए तारों में भी फाल्ट आ गया। इसी कारण से इतना ज्यादा शहर के लोगों को कष्ट उठाना पड़ा। अब लाॅकडाउन खुल गया है। विभाग से मरम्मत के लिए सामान भी आ गया है। अब धीरे-धीरे सभी तारों व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जा रही है। जल्द ही फाल्ट होने की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि कुछ संविदा कर्मियों की शिकायत  आई थी। जांच में वह सही पाए जाने पर एक संविदा कर्मी दीपक शर्मा को टाउन फीडर से हटा दिया गया है और उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर के लोगों का व्यवहार बिजली विभाग के प्रति बहुत ही सराहनीय है। मैं उन सभी नगर वासियों का दिल से धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने इस कठिन मुश्किल में हमारा साथ दिया। मेरी कोशिश रहेगी कि शीघ्र ही समस्याओं को दूर कर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित