बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा कोरोना योद्धाओं को वितरित की गयीं किट

बीजेपी सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा कोरोना योद्धाओं को वितरित की गयीं किट




मोदीनगर। बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह द्वारा कोरोनावायरस किट का विधानसभा क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है। उसी क्रम में बुधवार को सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, मण्डल प्रभारी रोहित अग्रवाल, नितिन द्वारा पत्रकारों को किट का वितरण किया गया। किट में सैनिटाइजर मास्क ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर थे। इस मौके पर उन्हेंने कहा कि कोरोनावायरस से समाज को विजय दिलवाने में पत्रकारों के एक बड़ी भूमिका है। पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अग्रिम पंक्ति में रहकर लोगों को जागरूक किया है व लड़ाई लड़ने में सामाजिक संगठनों को भी जागरूक किया है। समाजसेवी व भाजपा को अपना सभी कुछ समर्पण करने वाले सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी को वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल ने मीडिया सेंटर के लिए भी याद दिलाया। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने पत्रकारों को संगठित होने की बात कही और आश्वासन दिया कि मेरे द्वारा तन मन धन से मोदीनगर में भी मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसमें 15 लाख तक की राशि का अनुदान मेरे द्वारा मीडिया सेंटर को दिया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी एक समाजसेवी के साथ-साथ धार्मिक प्रवृत्ति के भी व्यक्ति हैं जिनके द्वारा समय-समय पर समाज के लिए और धर्म के लिए कई आयोजन किए जाते रहे हैं। इतना ही नहीं हरिद्वार में भी इनके द्वारा महामंडलेश्वर किस सेवा की जाती रही है। 

सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने अपना राजनीति शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के साथ की और इनका कहना है कि अंत भी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही होगा। इस मौके पर हरवीर सिंह वीरपाल सिंह उपस्थित थे। कोरोना योद्धापत्रकार वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल , सर्वेश शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , अनिल गौतम , योगेश गोड़, योगेश गुप्ता , चंद्रशेखर त्यागी, दीपक त्यागी , अनिल त्यागी, राजीव कुमार , राजकुमार शर्मा, अरुण वर्मा , राकेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ बिजेंद्र भारती, सुनील शर्मा,  , जितेंद्र , अनिल मित्तल, अय्यूब , अनवर खान,विनय अग्रवाल,रमेश निर्वाल,मनोज नेहरा, धन कुमार रुहेला, राशु मालिक, राजीव , शिवदेव आदि को कोरोना किट का वितरण किया गया।





Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित