जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सत्ता का दुरुपयोग गुंडागर्दी - अजय

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, सत्ता का दुरुपयोग, गुंडागर्दी - अजय 




मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें भा. जा. पा .और ए. बी. वी .पी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्य ग्रहण की। जिसमें रानिश तोमर छात्र नेता बीजेपी मंडल अध्यक्ष, विशाल चौधरी पूर्व अध्यक्ष एबीवीपी एलआर कॉलेज, विकास कौशिक पूर्व अध्यक्ष एलआर कॉलेज, आकाश अवस्थी पूर्व सह सचिव, सचिन नागर पूर्व अध्यक्ष, सचिन बसोया भाजपा सदस्य, राहुल चौधरी, अभिषेक चौधरी, अनुज कुमार, दीपक दास, अजीत सिंह, आशीष धामा, अंकुश तेवतिया, गौरव कुमार, रॉकी, विशाल चौधरी, दीपक नहाल, पवन चपराना पूर्व कोषाध्यक्ष एबीवीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता अजय प्रमुख ने की पार्टी की सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया। अजय ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा गुंडागर्दी कर जबरदस्ती प्रस्तावक को बंधक बना नामांकन नहीं करने दिया भाजपा की भर्त्सना होनी चाहिए। वर्तमान विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन के साथ मिल कर प्रस्तावक की वोट छीन ली गई है, जिसकी वजह से गठबंधन का प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सका। महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को शपथ दिलाई कि मिलाकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तेजपाल सिंह राष्ट्रीय सचिव, इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय प्रवक्ता अजयवीर सिंह प्रदेश प्रवक्ता,  रेखा चौधरी मंडल अध्यक्ष, अमरजीत सिंह बिड्डी चेयरमैन गन्ना विकास, रामानंद गोयल अध्यक्ष व्यापार मंडल, धर्मेंद्र राठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदि ने अपने विचार रखे भूपेंद्र डबास, विनीत चौधरी, लोकेश चौधरी कोट गांव, अक्षय सदरपुर, आकाश चिखल, हिमांशु मढैया, विशाल सिरोही, रजत धीमान, नितिन शर्मा, गौरव करोटिया आदि उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी