कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, बीमारों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना

कोरोना से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, बीमारों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना




मुरादनगर। कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जाने गवाईं हैं। कुछ लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारिक जिंदल परिवार ने जिन लोगों का निधन हुआ है उन्हें 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा जो लोग कोरोना संक्रमित हैं उनके जल्द ही स्वास्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर समाजसेवी शिक्षाविद जिंदल गैस एजेंसी के संचालक विनोद जिंदल ने कहा कि कोरोना एक भयंकर आपदा है। इस से मुकाबले के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। वहीं पीड़ित लोगों का सहयोग भी करना आवश्यक है क्योंकि इस महामारी से मिलकर आपसी सहयोग से ही मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इतने लोग असमय ही अपनी जाने गवां बैठे और अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अस्पतालों में बीमारी से जूझ रहे हैं। हालांकि भयानक रूप में आई दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है लेकिन फिर भी अभी असावधानी न करें क्योंकि कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। खुद भी बचो औरों को भी बचाओ।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित