पीड़ित को नहीं मिला न्याय सड़कों पर लड़ेंगे - निजाम चौधरी

पीड़ित को नहीं मिला न्याय सड़कों पर लड़ेंगे - निजाम चौधरी

मुरादनगर। भाजपा पश्चिम बंगाल सरकार पर हिंसा कराने के आरोप लगा रही है। उत्तर प्रदेश में लोगों के हो रहे उत्पीड़न उसे नहीं दिखलाई दे रहे क्योंकि यहां भाजपा की ही सरकार है। भोजपुर में जिस तरह से जीशान के साथ हैवानियत की गई है पुलिस ने उस पर लीपापोती कर पूरे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस विषय पर आजाद समाज पार्टी के बनारस संभाग प्रभारी निजाम चौधरी ने बताया कि आजाद समाज पार्टी उसके लिए पुलिस प्रशासन से बात करेगी और जहां तक भी संभव हो सकेगा जीशान को मदद कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऐसी घटनाओं के सख्त खिलाफ है। समाज के कमजोर गरीब अल्पसंख्यक मजदूर किसान की लड़ाई के लिए ही पार्टी का गठन हुआ है। यदि जीशान को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो पार्टी सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने एक किशोर के साथ बर्बरता करते हुए मारपीट यहां तक की शरीर में लोहे की कील गड़ा उसे लहूलुहान कर दिया था। आरोप है कि हमलावर उससे कुछ नारे बुलवाना चाहते थे उसके द्वारा इंकार करने पर उसके साथ बर्बरता की गई।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित