श्मशान घाट पीड़ित महिलाएं मिली मंत्री से मांगी नौकरी, मकान निष्पक्ष जांच

श्मशान घाट पीड़ित महिलाएं मिली मंत्री से मांगी नौकरी, मकान निष्पक्ष जांच


 मुरादनगर। श्मशान घाट त्रासदी जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी संबंधित परिवारों की महिलाओं ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को विकास खंड कार्यालय पर ज्ञापन देते हुए नौकरी मकान देने की मांग की उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि सभी मृतकों के परिवारों से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा जो लोग किराए पर रह रहे हैं उन्हें मकान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। यह श्मशान घाट नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाया गया था जिसमें भारी घोटाला करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था इसी कारण से वह लेंटर गिरने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई तथा 40 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले में अधिशासी अधिकारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था मामले की जांच मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसआईटी की टीम कर रही थी। इस मामले में कौन कौन-कौन दोषी हैं तथा उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई इसकी भी जानकारी पीड़ित परिजनों को उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि हादसे के वक्त नौकरी और मकान देने के आश्वासन दिए गए थे लेकिन अभी तक एक भी परिवार के सदस्य को नौकरी नहीं मिल सकी है प्रभारी मंत्री ने महिलाओं की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित