वन विभाग मोदीनगर रेंज द्वारा ग्राम अबूपुर के निकट गंगनहर पटरी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया

वन विभाग मोदीनगर रेंज द्वारा ग्राम अबूपुर के निकट गंगनहर पटरी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया 




मोदीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग मोदीनगर रेंज द्वारा ग्राम अबूपुर के निकट गंगनहर पटरी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि वृक्ष हमें सर्वाधिक आक्सीजन प्रदान करते हैं। अतः यह सभी लोगों का दायित्व है की वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि वातावरण स्वच्छ एवं निर्मल हो सके। उन्होंने एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उप प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष पांडेय तथा उपस्थित ग्राम प्रधानों आदि ने पौधारोपण किया और संकल्प किया की वर्षा काल के दौरान अपनी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। इस अवसर पर रेंज अधिकारी राजेश कुमार, वन दरोगा लटूर सिंह, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, श्याम बिहारी, रोहित शर्मा, महेंद्र प्रताप, राकेश मोहन गोयल, रामकिशन बंधु,मनीष कुमार, सचित कुमार, प्रदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित