बिजली व्यवस्था धड़ाम भाजपाइयों को याद आए अखिलेश

 बिजली व्यवस्था धड़ाम भाजपाइयों को याद आए अखिलेश


 मुरादनगर। सत्ताधारी भाजपाइयों को भी बिजली विभाग ने अखिलेश यादव की सपा सरकार याद दिला दी विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अधिकारी समस्या सुलझाने में नाकाम हो रहे हैं अधिकारी शिकायत पर लोगों को जवाब दे रहे हैं कि संविदा पर कंपनियों द्वारा रखे गए कर्मचारी उनकी सुनते ही नहीं हैं।

 नगर पालिका परिषद वार्ड 15 के भाजपा सभासद मनोज उर्फ टिंकल ने बताया कि कॉलोनी में कई ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कई दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की भी किल्लत हो गई है। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। इसलिए हमें भी लाइनों में आई खराबी दूर करने में परेशानी हो रही है। टिंकल ने बताया कि इस विषय में विद्युत मंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई है कि ठेकेदार कंपनी लापरवाह कर्मचारियों को हटाकर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे लाइनों में होने वाली खराबी तुरंत ठीक हो सके और लोग कई कई दिन तक होने वाले बिजली संकट से निजात पा सकें। उन्होंने कहा है कि अखिलेश शासन के दौरान बिजली कटौती की सूचना उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा पहले ही मोबाइल पर दे दी जाती थी लेकिन अब बिजली कब बंद होगी किस समय चालू होगी यह विभागीय अधिकारी ही बताने की स्थिति में नहीं हैं। ट्रांसफार्मर जर्जर लाइने आए दिन क्षतिग्रस्त होती रहती हैं काफी दिनों से मांग के बावजूद लाइने नहीं बदली जा रहीं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने भी बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए अधिकारियों को पत्र भेजा है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित